राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चार को अप्रेंटिस मेला

जागरण संवाददाता आजमगढ़ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:20 PM (IST)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चार को अप्रेंटिस मेला
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चार को अप्रेंटिस मेला

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में चार अक्टूबर को सुबह नौ बजे से अप्रेंटिस मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्युत विभाग, सिचाई विभाग, नलकूप विभाग, पीडब्ल्यूडी एवं जिले के प्रतिष्ठित अधिष्ठान प्रतिभाग करेंगे। किसी भी व्यवसाय से आइटीआइ उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। मेले में प्रतिभाग किए जाने के लिए भारत सरकार के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाकर अपने प्रोफाइल की प्रति लागिन आइडी और पासवर्ड सहित मेले से पूर्व कार्यालय के शिशिक्षु अनुभाग में जमा करना सुनिश्चित करें। बिना पंजीकरण वाले अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। शासन व प्रशासन की जारी कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए अप्रेंटिस मेले के सभी प्रतिभागियों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर आना होगा।

chat bot
आपका साथी