कलाम को सलाम, श्रद्धा से याद किए गए मिलाइस मैन

= आयोजन -पुण्यतिथि पर भारत रक्षा दल ने दी श्रद्धांजलि -युवाओं के लिए उर्जापुंज हैं पूर्व राष्ट्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:48 PM (IST)
कलाम को सलाम, श्रद्धा से याद किए गए मिलाइस मैन
कलाम को सलाम, श्रद्धा से याद किए गए मिलाइस मैन

= आयोजन

-पुण्यतिथि पर भारत रक्षा दल ने दी श्रद्धांजलि

-युवाओं के लिए उर्जापुंज हैं पूर्व राष्ट्रपति : छाया जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डा. एपीजे कलाम की पुण्यतिथि पर मंगलवार की शाम भारत रक्षा दल ने कुंवर सिंह उद्यान कलाम को सलाम कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

दल के कार्यकर्ताओं ने कलाम के जीवन संघर्षों, उनकी उपलब्धियों व समर्पण पर चर्चा करते हुए कहा कि लीक से हटकर काम करने का नाम है कलाम। सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि कलाम जी हर उस व्यक्ति के प्रेरणा स्त्रोत हैं, जो देश, समाज के लिए लीक से हटकर कुछ करना चाहता है। अभाव में पैदा हुए एपीजे कलाम ने ऊंचाई और सुविधा वाला मुकाम हासिल करने के बाद कभी भी सादगी और और उच्च विचार नहीं त्यागा। महिला शाखा की अध्यक्ष छाया अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के लिए तो उर्जापुंज हैं कलाम। उनकी विचारधारा को भारत रक्षा दल सदैव आगे बढ़ाता रहेगा।

chat bot
आपका साथी