आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को एक और मौका

- आयुष्मान पखवारा -चिह्नित निजी चिकित्सालयों में गोल्डन कार्ड से 1450 किस्म की बीमारियों का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:58 PM (IST)
आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को एक और मौका
आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को एक और मौका

- आयुष्मान पखवारा :::

-चिह्नित निजी चिकित्सालयों में गोल्डन कार्ड से 1450 किस्म की बीमारियों का निश्शुल्क इलाज

-योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के लोगों की संख्या व उम्र की बाध्यता नहीं

- अब तक 1,55,748 बन चुके हैं गोल्डन कार्ड, 30 तक विशेष अभियान जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जनपद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 30 सितंबर तक विशेष आयुष्मान पखवारा चलाया जा रहा है। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि जिनके पास प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया पत्र हो और उन्होंने अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बनवाया है, वह घर के नजदीक लगे शिविर में अपना गोल्डन कार्ड के लिए पंजीकरण करवा लें। यह पूरी तरह निश्शुल्क है।

सीएमओ डा. आइएन तिवारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड विहीन उन सभी परिवारों को लक्षित करते हुए आयोजन किया जा रहा है। कार्ड विहीन परिवारों को योजना के प्रति जागरूक कर शिविर तक अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाने व आयुष्मान कार्ड बनवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। ऐसे परिवारों को लक्षित किया जाएगा, जिनमें अब तक एक भी आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है। आयुष्मान भारत योजना के जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सेवा के लिए बेहद ही लाभकारी योजना है। सरकार की यह योजना समाज के गरीब परिवारों के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षा कवच साबित हुई है। इस विशेष अभियान में 16 से 17 सितंबर तक 236 लोगों का गोल्डन कार्ड के लिए पंजीकरण किया गया। जिले में करीब 141549 लाख परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाने के लक्ष्य के तहत अब तक 62264 परिवार का कम से कम एक गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। जिले में फिलहाल कुल 1,55,748 आयुष्मान भारत के लाभार्थी हैं। सरकार से चिकित्सालयों को 8,56,09,540 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जिन व्यक्तियों को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया पत्र प्राप्त हुआ हो वह गोल्डन कार्ड बनवा लें। कार्ड धारक चिह्नित निजी चिकित्सालयों में कैंसर व ह्रदय रोग सहित 1450 किस्म की बीमारियों का इलाज निश्शुल्क करा सकते हैं। साथ ही कोरोना पाजिटिव होने पर भी इलाज इसी कार्ड से किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के लोगों की संख्या या उम्र की बाध्यता नहीं है।

chat bot
आपका साथी