एनसीसीबी के कैडेट्स का हुआ वार्षिक प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता आजमगढ़ 99 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में एनसीसीबी के कैडेट्स का व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:52 PM (IST)
एनसीसीबी के कैडेट्स का हुआ वार्षिक प्रशिक्षण
एनसीसीबी के कैडेट्स का हुआ वार्षिक प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : 99 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में एनसीसीबी के कैडेट्स का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी 313 सावित्री बाई फुले पालिटेक्निक में शनिवार को कमांडिग आफिसर टीवी स्वामी के ओपनिग एड्रेस के साथ प्रारंभ हुआ। यह कैम्प 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलेगा। इसमें जनपद के सभी कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर के प्रथम दिन बच्चों ने परेड अभ्यास, गीत-संगीत प्रतियोगिता में भाग लिया। 99 बटालियन के सीओ ने कहा कि देश के युवा एनसीसी के माध्यम से न केवल राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेते हैं, बल्कि राष्ट्र सेवा से अभिभूत होकर समाज में एकता और अनुशासन का भाव जागृत करते हैं। सूबेदार मेजर शीतला प्रसाद तिवारी ने कहा कि शिविर में बच्चे ऐसे कई अनुभव संचित करके जाएगें, जो उनको जीवन के महान लक्ष्य की ओर प्रेरित करेगा। शिविर के प्रथम दिन एएनओ कैप्टन वाईपी सिंह, कैप्टन डा. इंद्रजीत सिंह, डा. पंकज सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी