पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से नाराज किसानों का विरोध-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता अहरौला (आजमगढ़) अहरौला बाजार में पेट्रोल और डीजल की महंगाई को लेक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 07:17 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से नाराज किसानों का विरोध-प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से नाराज किसानों का विरोध-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, अहरौला (आजमगढ़) : अहरौला बाजार में पेट्रोल और डीजल की महंगाई को लेकर किसानों और नौजवानों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। सरकार से डीजल और पेट्रोल के दाम कम कराने की मांग उठाई। उसके बाद राज्यपाल व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा।

किसानों ने कहाकि डीजल का दाम आसमान छूने से खेती महंगी पड़ती जा रही है। खेतों की जोताई, इंजन से सिचाई व सामान ढुलाई का किराया सब पर बोझ बढ़ता जा रहा है। नौजवानों ने कहाकि बाइक से चलना मुश्किल हो गया है। आज हर व्यक्ति समय बचाने को बाइक और अन्य संसाधनों का प्रयोग कर रहा है। ऐसे में पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। कीमतों में आग लगने के कारण लोगों की जेबें भी खाली हो जा रही हैं। इसका खामियाजा किसान, व्यापारी सभी को उठाना पड़ रहा है। पेट्रोल सौ के करीब तो डीजल 90 रुपये प्रति लीटर के पार जा पहुंचा है। लक्ष्मी चौबे, महेंद्र मौर्य, दीपचंद गिरी, देवी प्रसाद पांडेय, दिनेश पांडेय, अमरजीत यादव, राहुल मिश्रा, गोकरन जायसवाल, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, मोहन राजभर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी