साथी के निलंबन से नाराज पूर्ति निरीक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन
यूपी फूड एवं सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर्स व आफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों व पूर्तिनिरीक्षकों ने बिकरू कानपुर के पूर्ति निरीक्षक के निलंबन के खिलाफ बुधवार को जिलापूर्ति कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही प्रभारी डीएसओ सतीश चंद्र को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह के अंदर निलंबन वापस लेने की मांग उठाई। वहीं जिलापूर्ति कार्यालय के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : यूपी फूड एवं सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर्स व आफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों व पूर्ति निरीक्षकों ने बिकरू कानपुर के पूर्ति निरीक्षक के निलंबन के खिलाफ बुधवार को जिलापूर्ति कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रभारी डीएसओ सतीश चंद्र को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह के अंदर निलंबन वापस लेने की मांग उठाई। जिलापूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
पूर्ति निरीक्षकों ने कहा कि संसाधन विहीनता, असुरक्षा व कोविड-19 महामारी के बीच जान की बाजी लगाकर किए जा रहे कार्यों के बावजूद बिकरू के पूर्ति निरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया। यह उनके खिलाफ साजिश है। निलंबन को एक सप्ताह में वापस नहीं लिया गया तो मजबूरी में आंदोलन की घोषणा करने के साथ ही न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होंगे। जिलापूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों ने चेतावनी दी कि बहाली की मांग के समर्थन में पांच से 14 तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। इसमें रविरंजन, विजय कुमार साहनी, विरेंद्र कुमार, शिवशंकर यादव, रणधीर कुमार, संजय सिंह, पदमाकर तिवारी, विकास सिंह, मिथिलेश सिंह, उदयराज, रामप्रवेश आदि रहे।