एंबुलेंस कर्मचारियों ने धरना देकर बुलंद की आवाज

जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ़) जीवनदायनी स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस कर्मचारी संघ लखनऊ के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:25 PM (IST)
एंबुलेंस कर्मचारियों ने धरना देकर बुलंद की आवाज
एंबुलेंस कर्मचारियों ने धरना देकर बुलंद की आवाज

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़) : जीवनदायनी स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस कर्मचारी संघ लखनऊ के आह्वान पर एंबुलेंस कर्मियों ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में जिला अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने कहाकि एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) के सभी कार्यरत एंबुलेंस कर्मचारियों को कंपनी बदलने पर न बदला जाए। पुराने व अनुभवी कर्मचारी ही रखें जाएं। कंपनी बदलने पर वेतन में किसी भी तरह की कटौती न की जाए। जब सरकारी कर्मचारी की ट्रेनिग सरकार के पैसे से होती है तो कंपनी को बीच से हटा कर कर्मचारियों को हरियाणा की भांति नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन कर एंबुलेंस का संचालन भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सरकार को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों की जान बचाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कोरोना वारियर्स एंबुलेंस कर्मचारियों का सम्मान करते हुए ठेकेदारी से मुक्त करना चाहिए। यदि कर्मचारियों को ठेके पर रखना ही सरकार की मजबूरी है तो इन्हें एनएचएम के अधीन ठेके में रखा जाए ताकि कंपनियों के बदलने पर नौकरी जाने का भय न रहे। इसमें धर्मेंद्र, संदीप, राम अमिका यादव, सीताराम, अनिल, शोएब आदि रहे। जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि 5:00 बजे के बाद पूरी तरह निर्णय लिया जाएगा की रात 12:00 बजे से एंबुलेंस का चक्का जाम हो जाएगा

chat bot
आपका साथी