एसडीएम हुए पॉजिटिव, तहसील के सभी कार्यालय बंद

जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़) फूलपुर के उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह के कोरोना संक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 04:58 PM (IST)
एसडीएम हुए पॉजिटिव, तहसील के सभी कार्यालय बंद
एसडीएम हुए पॉजिटिव, तहसील के सभी कार्यालय बंद

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : फूलपुर के उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मंगलवार की देर शाम आने के बाद पूरे तहसील परिसर के कार्यालयों को सैनिटाइजेशन के बाद 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। एसडीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है तो दूसरे अधिकारी, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं की चिता बढ़ गई है।

अभी एक दिन पहले तक कोविड 19 के फैलते संक्रमण को देखते हुए उपजिलाधिकारी ब्लाक व गांवों के स्वास्थ्य केंद्रों से पल-पल का समाचार लेते रहे। तहसील मुख्यालय पर रहकर क्षेत्रवासियों की समस्या का निस्तारण करते रहे।अधिवक्ताओं सहित कर्मचारियों से मिलते रहे। सर्दी-बुखार होने पर जांच कराए थे।

chat bot
आपका साथी