पूर्व विधायक के स्कूल समेत तीन स्थानों से शराब बरामद

आजमगढ़ : पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बिलरियागंज व कप्तानगंज थाना क्षे˜

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:56 PM (IST)
पूर्व विधायक के स्कूल समेत तीन स्थानों से शराब बरामद
पूर्व विधायक के स्कूल समेत तीन स्थानों से शराब बरामद

आजमगढ़ : पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बिलरियागंज व कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बसपा के पूर्व विधायक के बंद स्कूल समेत तीन स्थानों पर संचालित शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब का शीरा, तैयार किया हुआ शराब, खाली शीशी, रैपर व अन्य उपकरण बरामद किया। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

बिलरियागंज थानाध्यक्ष संजय कुमार व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कोठियार गांव में छापा मारा। पुलिस ने यहां से तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया। बूढ़नपुर संवाददाता के अनुसार कप्तानगंज पुलिस, आबकारी विभाग व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से डिबलियां धर्मशाला स्थित बंद पड़े महिला महाविद्यालय पर छापा मारा। विद्यालय के चार कमरों से पुलिस ने 10 ड्रम में रखा शीरा, तैयार अवैध शराब, खाली शीशी, रैपर, होलोग्राम समेत अन्य उपकरण बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में लिप्त बबलू यादव पुत्र हरिराम यादव व श्री यादव पुत्र बेकारू यादव को हिरासत में लिया। उक्त विद्यालय अतरौलिया के पूर्व बसपा विधायक सुरेंद्र मिश्र का है। बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी पूर्व विधायक के स्कूल के चार कमरों को किराए पर लेकर शराब की फैक्ट्री चला रहे थे। इसी क्रम में पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने इसी थाना क्षेत्र के एक अन्य स्थान पर भी छापा मारकर यहां से भी अवैध शराब बरामद किया है। पूछे जाने पर एसपी से लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी रात तक कुछ बताने से इंकार कर रहे थे। छह लाख का अवैध शराब का शीरा बरामद, एक गिरफ्तार

महराजगंज थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव स्थित मुर्गी फार्म पर पुलिस ने छापा मारकर 400 लीटर अवैध शराब का शीरा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में लिप्त एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि छह अन्य कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। बरामद किये गए शराब की कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है।

महराजगंज थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने मुखबिर की सूचना पर हमीरपुर गांव स्थित एक मुर्गी फार्म पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से शराब कारोबारी चंद्रकेश उर्फ गुड्डू पुत्र राम करन यादव ग्राम हमीरपुर थाना महराजगंज निवासी को गिरफ्तार कर लिया। फरार हुए शराब कारोबारियों में राजेश यादव पुत्र बच्चा यादव, छन्नू यादव उर्फ मन्नू पुत्र लौटू यादव, रामनिवास उर्फ प्रमुख पुत्र झब्बर यादव ग्राम नौवरार देवारा जदीद किता प्रथम थाना महराजगंज, सन्तलाल उर्फ संतू निषाद पुत्र जवाहर निषाद ग्राम देवारा जदीद नेता नगरी थाना महराजगंज, सोनू यादव पुत्र तिल्ठू यादव ग्राम सैदपुर बर्जी थाना कंधरापुर, राममिलन चौरसिया पुत्र सीताराम चौरसिया ग्राम बरोही फतेहपुर थाना बिलरियागंज के निवासी बताए गए हैं।

chat bot
आपका साथी