दौड़ में आकाश, लंबी कूद में अंकित व ऊंची कूद में अंकुश ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता अहरौला (आजमगढ़) ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 07:40 PM (IST)
दौड़ में आकाश, लंबी कूद में अंकित व ऊंची कूद में अंकुश ने मारी बाजी
दौड़ में आकाश, लंबी कूद में अंकित व ऊंची कूद में अंकुश ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, अहरौला (आजमगढ़) : ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को मां सहदेई ग‌र्ल्स जूनियर हाई स्कूल मेहदवारा में किया गया। प्रतियोगिता में अहरौला शिक्षा क्षेत्र के चार मंडल में भेदौरा, माहुल, अहरौला, बिलारी के कुल 128 जूनियर स्तरीय परिषदीय विद्यालयों ने सहभाग किया। मुख्य अतिथि बूढ़नपुर एसडीएम नवीन प्रसाद व विशिष्ट अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर के कौस्तुभ कुमार सिंह और लखनऊ के डिप्टी कमिश्नर अवधेश सिंह रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर व सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 100 मीटर दौड़ में यूपीएस भेदौरा के आकाश यादव प्रथम रहे। लंबी कूद में यूपीएस कुशमहरा के अंकित प्रथम रहे। ऊंची कूद में यूपीएस अशरखपुर के अंकुश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका संवर्ग दोनों में दबदबा प्राथमिक विद्यालय की टीम का रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गौरी यूपीएस विद्यालय की टीम प्रथम रही। बालिका संवर्ग में लेदौरा यूपीएस की टीम प्रथम रही। प्रतियोगिता में विजई टीमों और छात्रों को मुख्य अतिथि एसडीएम, पूर्व बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी बीके श्रीवास्तव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसमें डा. माधव सिंह, अभिमन्यु यादव, अमरनाथ, संजय कुमार, राजनाथ पाल, भैरवनाथ, देवेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी