भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बाद लगे जयकारे

-उत्साह -तकनीकी प्रतिष्ठानों पर हवन-पूजन के बाद हुई आरती -सुबह से ही दिखा उत्साह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:37 PM (IST)
भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बाद लगे जयकारे
भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बाद लगे जयकारे

-उत्साह :::::

-तकनीकी प्रतिष्ठानों पर हवन-पूजन के बाद हुई आरती

-सुबह से ही दिखा उत्साह, शाम को प्रसाद वितरण

- कहीं पूजा की तैयारी तो कहीं भागीदारी का उत्साह जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पूरे जनपद में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर लोगों में उत्साह का माहौल दिखा। दिल में आस्था की गंगा बह रही थी और उसमें गोते लगाने को आतुर थे तकनीकी कार्यों से जुड़े लोग। उन प्रतिष्ठानों में भी पूजा-अर्चना के बाद आरती की गई, जहां आटो या किसी अन्य विद्युत चालित यंत्रों की बिक्री की जाती है। कहीं पूजा की तैयारी तो कहीं उसमें भागीदारी का उत्साह रहा।

सरकारी प्रतिष्ठानों में भी पूजा-अर्चना के बाद शाम को प्रसाद का वितरण किया गया।मरम्मत और निर्माण कार्यो से जुड़े लोगों ने भगवान की पूजा के बाद व्यवसायिक सफलता की कामना की। कहीं भजन-कीर्तन तो कहीं भंडारे का भी आयोजन किया गया।

शहर के विश्वकर्मा मंदिर, लोकननिर्माण विभाग, रोडवेज कार्यशाला में हवन-पूजन के बाद भगवान की आरती उतारी गई।

मेंहनगर: नगर पंचायत के कार्यों में प्रयोग की जाने वाली सभी गाड़ियों की एक साथ पूजा की गई।ऐतिहासिक लखरांव पोखरे पर नगर पंचायत चेयरमैन अशोक चौहान व अधिशासी अधिकारी प्रह्लाद पांडेय ने सभी गाड़ियों पर माला फूल अर्पित किया।

बिद्राबाजार: पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डा. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने जगह-जगह पूजन-अर्चन में हिस्सा लेने के साथ कई प्रतिष्ठानों का उद्घाटन किया।विश्वकर्मा पूजा के बाद लोग प्रसाद वितरित करते रहे। कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।फूलपुर: जगह-जगह प्रतिमा स्थापित की गई और कल-कारखानों से लेकर दुकानों में पूजन-अर्चन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जगह-जगह झांकी भी सजाई गई।फूलपुर डाकघर में पोस्ट मास्टर बृजेश विश्वकर्मा की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी