चालान के बाद निजी मुचलके पर छूटा मंदबुद्धि

जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़) फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मियापुर गांव में भूमि संबंधी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:36 PM (IST)
चालान के बाद निजी मुचलके पर छूटा मंदबुद्धि
चालान के बाद निजी मुचलके पर छूटा मंदबुद्धि

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मियापुर गांव में भूमि संबंधी विवाद में पुलिस ने मंदबुद्धि व्यक्ति श्रीकांत चौहान व विपक्षी कृष्णकांत चौहान को पकड़ा। मियांपुर निवासी कमला प्रसाद चौहान के चार पुत्र हैं। पिता के जीवनकाल में मियापुर ग्रामसभा की संपत्ति का चार हिस्सों में बंटवारा कर दिया गया। महाराष्ट्र में भी कुछ संपत्ति है, जिस पर कमला के पुत्र सुरेंद्र चौहान अकेले कब्जा किए हैं। वहां की संपत्ति का बंटवारा नहीं हुआ है। इसे लेकर सुरेंद्र व धर्मेंद्र के परिवार में विवाद होता रहता है। गुरुवार को धर्मेंद्र के परिवार के लोग मटर की बोआई किए थे, जिसे सुरेंद्र के पुत्र कृष्णकांत जोताई कराकर उसमें गेहूं की बोआई करना चाह रहे थे। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। 112 नंबर की पुलिस दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को पड़कर थाने ले आई। इसमें श्रीकांत पुत्र धर्मेंद्र मंदबुद्धि का है। इसका चालान दूसरे पक्ष के कृष्णकांत के साथ कर दिया। विपक्षी अधिवक्ता मंदबुद्धि व्यक्ति को पागल खाने भेजने का अनुरोध कर रहे थे, लेकिन एसडीएम ने अस्वीकर कर दिया। निजी मुचलके पर छोड़ने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी