अधिवक्ताओं ने मौन जुलूस निकाला, नहीं किया न्यायिक कार्य

जासं, आजमगढ़ : आतंकी घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को मौन जुलूस निकाला। यह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 09:42 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 09:42 AM (IST)
अधिवक्ताओं ने मौन जुलूस निकाला, नहीं किया न्यायिक कार्य
अधिवक्ताओं ने मौन जुलूस निकाला, नहीं किया न्यायिक कार्य

जासं, आजमगढ़ : आतंकी घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को मौन जुलूस निकाला। यह मौन जुलूस दीवानी न्यायालय से निकाला गया। कलेक्ट्रेट क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद दीवानी में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान अधिवक्ताओं ने आतंकवादी हमले की कटु शब्दों में ¨नदा की और पूरे दिन न्यायिक कार्यों से विरत रहे।

दीवानी न्यायालय में शुक्रवार को बैठक आयोजित कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं के मन में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि तथा आतंकवादियों और उनको से देने वाले पाकिस्तान के प्रति आक्रोश दिखाई दिया। बैठक में आतंकवाद तथा पाकिस्तान विरोधी नारे भी जमकर लगाए गए। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि आज समस्त अधिवक्ता संपूर्ण दिन न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी तथा संचालन संघ के सह मंत्री संतोष कुमार दुबे ने किया। इसी प्रकार दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिशन की बैठक अध्यक्ष जफर इकबाल एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। शोकसभा आयोजित कर न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया गया। सेंट्रल बार एसोसिएशन की बैठक संघ सभागार में अध्यक्ष आद्या प्रसाद ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित की गई तथा शुक्रवार को शोक में न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया गया। संचालन सूरज कुमार ¨सह ने किया। दीवानी न्यायालय जूनियर अधिवक्ता संघ के शशिकांत पांडेय के नेतृत्व में पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर प्रवीण ¨सह, मनोज तिवारी, देवेंद्र यादव, अजय यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी