जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि

आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एलओबी के अंतर्गत शौचालय की धनराशि को लाभार्थियों के खाते में हस्तानांतरण के संबंध में खंड विकास अधिकारियों एवं एडीओ पंचायत के साथ बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:19 PM (IST)
जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि
जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एलओबी के अंतर्गत शौचालय की धनराशि को लाभार्थियों के खाते में हस्तानांतरण के संबंध में खंड विकास अधिकारियों एवं एडीओ पंचायत के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी समीक्षा में समस्त ब्लाकों की खराब प्रगति पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों के खाते में अभी भी जो धनराशि भेजने से अवशेष रह गए हैं, उसे कल तक प्रत्येक दशा में हस्तानांतरित करना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बार्दश्त नहीं की जाएगी। खराब प्रगति पर डीपीआरओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए। निर्देश दिए कि वर्ष 2012 से लेकर 2014 तक निर्मल भारत और उसके बाद स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं एलओबी के अंतर्गत शौचालय के संबंध में पात्र लाभार्थियों की सूची के सापेक्ष कितनी धनराशि लाभार्थियों के खाते में प्रेषित की गई है। कितने लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजना अवशेष है। इस अवसर पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे थे।

chat bot
आपका साथी