देसी शराब की दुकान में अपमिश्रण का राजफाश, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सरायमीर (आजमगढ़) सरकारी ठेके की देसी शराब दुकान में अपमिश्रण किए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 12:04 AM (IST)
देसी शराब की दुकान में अपमिश्रण का राजफाश, दो गिरफ्तार
देसी शराब की दुकान में अपमिश्रण का राजफाश, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सरायमीर (आजमगढ़) : सरकारी ठेके की देसी शराब दुकान में अपमिश्रण किए जाने का खेल उजागर हुआ है। छापेमारी में अपमिश्रित शराब, नकली क्यूआर कोड, ढक्कन, शीशियां इत्यादि बरामद हुई हैं। सरायमीर पुलिस आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस बूथ के पीछे सरकारी दुकान में चल रहे अपमिश्रण के खेल को इलाकोई लोग पहरेदारों की मिलीभगत से जोड़कर देख रहे थे।

सूबे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही जेब भरने को नकली शराब का खेल शुरू हो गया है। प्रतापगढ़, बदायूं समेत कई जिलों में अपमश्रित व नकली शराब मौत का तांडव कर चुकी है। जिले में भी बरती जा रही सतर्कता के क्रम में मुखबिर ने आबकारी इंस्पेक्टर रमेश यादव को सरकारी ठेके की दुकान में चल रहे खेल की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस एवं आबकारी टीम ने छापेमारी की तो सच्चाई नींद उड़ाने वाली दिखी। वहां से 124 पौवा अपमिश्रित शराब, 110 अवैध नकली ढक्कन, 640 पीस क्यूआर कोड, एक टंकी में रखी छह लीटर पानी व 196180 रुपये बरामद हुए। शराब दुकान में संजय सिह निवासी ग्राम रसूलपुर उर्फ पासीपुर थाना कप्तानगंज व संजय कुमार निवासी ग्राम बंसतपुर थाना हथगांव जनपद फतेहपुर पकड़े गए। दोनों ने पिछले वर्ष का अनुज्ञापत्र प्रस्तुत किया। अनुज्ञापत्र में मिलान करने पर दोनों के नाम विक्रेता के रूप में नहीं मिलने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि मालिक ने पुराने सेल्समैन की जगह हमें रखा है। स्वीकार किया कि असली देशी शराब के कुछ पौवों को खोलकर उसमें पानी मिलाने का काम करते हैं। अंबेडकर नगर के ग्राम वरीयावन निवासी लाइसेंसी श्रीराम के कहने पर अपमिश्रण का खेल होता है। छापामार दल में शमशेर यादव, एसआइ आशुतोष मिश्रा, कांस्टेबल अश्वनी यादव, हिमांशु सिंह शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी