टीईटी को लेकर प्रशासन अलर्ट, तैनात रहेगी पुलिस फोर्स

सुबह छह बजे कोषागार से प्राप्त करेंगे प्रश्न पत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 12:22 AM (IST)
टीईटी को लेकर प्रशासन अलर्ट, तैनात रहेगी पुलिस फोर्स
टीईटी को लेकर प्रशासन अलर्ट, तैनात रहेगी पुलिस फोर्स

आजमगढ़ : आगामी 18 नवंबर को आयोजित होने वाली उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2018 के तैयारियों को लेकर गुरुवार की शाम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नेहरू हाल सभागार में समीक्षा बैठक हुई। इसमें तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

परीक्षा 18 नवंबर को दो सत्रों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12.30 बजे तक (प्राथमिक स्तर) व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम पांच बजे तक जनपद के 103 परीक्षा केंद्रों पर होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 71 केंद्रों व द्वितीय पाली में 32 केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट (सचल दल प्रभारी) एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षकों को केंद्रवार तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने के लिए परीक्षा केंद्रवार स्टेटिक मजिस्ट्रेट (सचल दल प्रभारी) व परीक्षा को सुचारु रूप से संपादित कराने के लिए जिलास्तरीय पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित स्टेटिक मजिस्ट्रेट (सचल दल प्रभारी) 18 नवंबर को अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ नोडल अधिकारी की देख-रेख में एक सत्र के लिए सुबह छह बजे कोषागार से परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र/गोपनीय सामग्री प्राप्त करेंगे। अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सामग्री प्राप्त कराकर भ्रमणशील रहकर परीक्षा सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त पर्यवेक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर वहां परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा तथा सीसीटीवी व शौचालय के संचालन की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के गेट परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पूर्व खोल दिए जाएं। प्रवेश के लिए घंटी बजाकर सूचित करते हुए अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाए। एसपी सीटी कमलेश बहादुर ने बताया है कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र कुमार ¨सह, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, डीडीओ रविशंकर राय, डीआइओएस डा. वीके शर्मा, समस्त एसडीएम, समस्त परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित थे। अभिलेख नहीं होने पर अनुमति नहीं

हाल में प्रवेश वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र में अंकित फोटोयुक्त आइडी एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की मूल प्रति संबंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार/सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति देखकर ही दिया जाय। जिस अभ्यर्थी के पास उक्त अभिलेख नहीं होगा, केंद्र अधीक्षक द्वारा किसी भी स्थिति में उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये लाएं प्रमाण पत्र

प्रत्येक अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण के किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की मूल प्रति, अपना फोटो पहचान पत्र जिनमें, निर्वाचन कार्ड, बैंक पासबुक, ड्राइ¨वग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट एवं आधार कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र के रूप में लाना आवश्यक है। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करते समय मोबाइल व कैलकुलेटर आदि कोई अन्य यांत्रिक डिवाइस, किताबें, नोटबुक या पत्र आदि साथ में नहीं रखेंगे।

chat bot
आपका साथी