अपर मुख्य सचिव ने नई पद्धति से बन रही सड़क की परखी गुणवत्ता

जागरण संवाददाता आजमगढ़ अपर मुख्य सचिव पंचायती राज ग्राम्य विकास एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:06 PM (IST)
अपर मुख्य सचिव ने नई पद्धति से बन रही सड़क की परखी गुणवत्ता
अपर मुख्य सचिव ने नई पद्धति से बन रही सड़क की परखी गुणवत्ता

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, ग्राम्य विकास एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह सोमवार को जिले में रहे। उन्होंने उत्तर प्रदेश में पहली बार जिले में एफडीआर(फुल डेफ्थ रिक्लेमेशन) तकनीक से कंधरापुर से जोलहापुर तक 2.33 करोड़ की लागत से बन रहीं 3.35 किमी सड़क का निरीक्षण किया।

दिल्ली के कंपनी ब्लैकलेड इंफ्रा स्ट्रक्चर के द्वारा कराए जा रहे कार्यों को बड़ी ही बारीकी से देखा। कहाकि यदि यह प्रयोग सफल रहा तो पूरे प्रदेश में इसी तकनीक से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। कंपनी के इंजीनियरों ने बताया कि यह सड़क कम से 10 वर्ष तक तो खराब ही नहीं हो सकती है। इस नई तकनीक से जिले में कुल चार सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था जिला पंचायत है। निरीक्षण के दौरान सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह, डीडीओ रविशंकर राय, डीपीआरओ लालजी दूबे सहित संबंधित अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी