ट्रामा सेंटर को तत्काल करें क्रियाशील

- मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति - दवा आक्सीजन एंबुलेंस व अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं कराएं उपलब्ध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:15 PM (IST)
ट्रामा सेंटर को तत्काल करें क्रियाशील
ट्रामा सेंटर को तत्काल करें क्रियाशील

- मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति :::

- दवा, आक्सीजन, एंबुलेंस व अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं कराएं उपलब्धता

- हिट एंड रन दुर्घटना में मृतकों के स्वजन व घायलों को मिले मदद -

- ब्लैक स्पाट व उन पर सुधारात्मक कार्यों को कराएं अधिकारी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़:

कमिश्नर ने मंडल के तीनों जिलों में स्थापित ट्रामा सेंटर को तत्काल क्रियाशील एवं तत्पर रहने के निर्देश दिए। सभी ट्रामा सेंटर पर दवा, आक्सीजन, एंबुलेंस और अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए।

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर शाम मंडलायुक्त सभागर में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। कहा कि हिट एंड रन दुर्घटना के मामले में मृतकों के स्वजन और घायल व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए लंबित मामलों को निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें। आजमगढ़, मऊ व बलिया में चयनित ब्लैक स्पाट एवं उन पर सुधारात्मक कार्यों को कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कहाकि सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में गोल्डन आवर में घायल व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को स्वैच्छिक मदद प्रदान करने वाले व्यक्तियों के रक्षार्थ भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। कहा कि शहरों में जाम की समस्या को देखते हुए सड़कों के किनारे से अतिक्रमण को हटाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहरों में टैक्सी, आटो एवं बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने परिवहन एवं पुलिस विभाग को सड़क सुरक्षा के मद हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर सड़क के चौराहे पर चेकिग कर चालान करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम नरेंद्र सिंह, आरटीओ रामवृक्ष सोनकर और अन्य संबंधित अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी