धान खरीद में घटतौली पर केंद्र प्रभारी पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता आजमगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 की समी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:25 PM (IST)
धान खरीद में घटतौली पर केंद्र प्रभारी पर होगी कार्रवाई
धान खरीद में घटतौली पर केंद्र प्रभारी पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 की समीक्षा बैठक और कार्यशाला आयोजित की गई। एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्रय नीति का हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जाए। क्रय केंद्र पर घटतौली या कम भुगतान की शिकायत की जांच कराई जाएगी। पुष्टि होने के बाद दोषी केंद्र प्रभारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

एडीएम ने कहा कि कहाकि ई-पाप मशीन से बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण से खरीद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र पर जिन किसानों ने धान बिक्री किया है, उनको नियमित भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। क्रय एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेकर उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। एक नवंबर से प्रारंभ हो रहे धान क्रय के लिए सभी क्रय केंद्र सुबह नौ बजे तक अपने निर्धारित समय पर खुल जाने चाहिए। कहा कि बारिश से धान की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्र पर तिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करें कि क्रय केंद्र पर बांटमाप विभाग से सत्यापित इलेक्ट्रानिक कांटा होना चाहिए। क्रय केंद्र पर धान का मानक नमूना प्रदर्शित होना चाहिए। केंद्र प्रभारी किसानों के पंजीकरण प्रपत्र, आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित छाया प्रतियां एवं किसानों का मोबाइल नंबर संरक्षित कराना सुनिश्चित करें।कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोविद कुमार उपाध्याय और सभी क्रय एजेंसियों के प्रभारी व संबंधित अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी