पंजीकरण व नवीकरण नहीं कराने पर कोचिग संचालकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता आजमगढ़ जिले में संचालित कोचिग संचालकों के लिए अंतिम मौका। 15 अप्रैल तक पंज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 05:22 PM (IST)
पंजीकरण व नवीकरण नहीं कराने पर कोचिग संचालकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
पंजीकरण व नवीकरण नहीं कराने पर कोचिग संचालकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिले में संचालित कोचिग संचालकों के लिए अंतिम मौका। 15 अप्रैल तक पंजीकरण व नवीकरण नहीं कराया तो संस्थान संचालकों के विरुद्ध वैधानिक प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. वीके शर्मा ने सभी कोचिग संचालकों को निर्देशित किया है कि संस्थान का पंजीकरण व नवीकरण के लिए निर्धारित प्रपत्रों सहित आवेदन तैयार कर 15 अप्रैल के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करें। जिससे प्रपत्रों का सत्यापन कराकर कार्रवाई की जा सके। विगत में प्रस्तुत किए गए पंजीकरण व नवीकरण आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी