15 बड़े बकाएदारों के खिलाफ हो कार्रवाई

आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम उनके कार्यालय कक्ष में उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने कहा कि अपने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी अविवादित वरासत के प्रकरण लंबित हैं उसको जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:17 AM (IST)
15 बड़े बकाएदारों के खिलाफ हो कार्रवाई
15 बड़े बकाएदारों के खिलाफ हो कार्रवाई

आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम उनके कार्यालय कक्ष में उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने कहा कि अपने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी अविवादित वरासत के प्रकरण लंबित हैं, उसको जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिए कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत 15 बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए। साथ ही 15-15 दिन पर अपने-अपने तहसीलों में अमीनों के साथ बैठक करें। अंश निर्धारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह थे। (जासं)

chat bot
आपका साथी