साहब रंजिश में फंसा दिया, जांच करा लीजिए ..

जागरण संवाददाता आजमगढ़ मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के निहुला गांव के ग्रामीणों ने एसपी को शिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:58 PM (IST)
साहब रंजिश में फंसा दिया, जांच करा लीजिए ..
साहब रंजिश में फंसा दिया, जांच करा लीजिए ..

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के निहुला गांव के ग्रामीणों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर रंजिश में एक युवक को असलहा के साथ फंसाए जाने का आरोप लगाया है। प्रार्थना पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के बकिया पेट्रोल पंप के पास देवसरन का छोटा पुत्र राजकुमार इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाता है। उनका बड़ा पुत्र देवकुमार वाराणसी में एलएलबी की परीक्षा दे रहा है। गांव में विकास कार्यों में हुए घोटाले की जांच के लिए बड़ा पुत्र आलाधिकारियों के यहां शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। इसी रंजिश में गांव के पूर्व प्रधान ने पहले वाराणसी में उसके पुत्र पर हमला करवाने की कोशिश की। अब स्थानीय पुलिस से मिलकर छोटे पुत्र की दुकान पर दो आदमी भेजकर एक झोला रखवा दिया। उसके कुछ देर बाद ही पुलिस पहुंचकर झोले की जांच की तो उसमें सब्जी के नीचे से असलहा व कारतूस निकला। पुलिस राजकुमार को थाने उठा ले गई और असलहा तस्करी में फंसा दिया। ग्रामीणों ने दावा किया कि दुकान पर दो लोगों द्वारा झोला रखने का घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी