लकड़ी व्यापारी से रंगदारी मांगने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सगड़ी (आजमगढ़) जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लकड़ी व्यापारी को तमंचा सटाकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:39 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:39 PM (IST)
लकड़ी व्यापारी से रंगदारी मांगने का आरोपित गिरफ्तार
लकड़ी व्यापारी से रंगदारी मांगने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सगड़ी (आजमगढ़): जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लकड़ी व्यापारी को तमंचा सटाकर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने वाले दो आरोपितों को सोमवार की सुबह पुलिस ने अंजानशहीद बाजार के नूरुद्दीनपुर तिराहे से तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी मुनौव्वर पुत्र अली अहमद लकड़ी का कारोबार करते हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि घर से मित्र शमीम निवासी देवली के साथ लकड़ी का सौदा करने के लिए जा रहे थे। देर शाम शाहपुर नेवादा गेट के समीप दो लोगों ने बाइक रोककर तमंचे के बल पर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। पास में मौजूद पांच हजार ले लिया और शेष 45 हजार न देने पर जान से मारने की धमकी दी। मुनौव्वर की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस बीच सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एसएसआइ केसर यादव व अखिलेश पांडेय ने सुबह साढ़े छह बजे अंजान शहिद नूरुद्दीनपुर तिराहे से तमंचा व जिदा कारतूस के साथ आरोपित सगे भाई रफीक और नफीस को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी