सुलह के लिए पीड़ित पर दबाव बनाने का आरोप

जासं, आजमगढ़ : लगभग एक वर्ष पूर्व युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में विपक्षियों द्वार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 06:05 PM (IST)
सुलह के लिए पीड़ित पर दबाव बनाने का आरोप
सुलह के लिए पीड़ित पर दबाव बनाने का आरोप

जासं, आजमगढ़ : लगभग एक वर्ष पूर्व युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में विपक्षियों द्वारा पीड़ित परिवार पर सुलह का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। सरायमीर थाना के रंगडीह क्षेत्र निवासी एक महिला का आरोप है कि अगस्त 2017 में उसकी पुत्री के साथ गांव के ही चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने दो युवकों का नाम बाहर कर दिया। आरोप है कि इस मामले में पीड़िता का इसी माह में बयान होना है। विपक्षीगण एवं विवेचक द्वारा सुलह करने का बराबर दबाव बनाया जा रहा है और धमकी दी जा रही है। इसका विरोध करने पर एक मई को विपक्षियों ने परिवार पर हमला बोल दिया। आरोप है कि विपक्षियों ने उसके पुत्री व एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिए। अब जानमाल की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी