प्राथमिकता के आधार पर समूहों को खाता खोले :प्रमुख सचिव

जागरण संवाददाता आजमगढ़ प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास (नोडल अधिकारी) के.रविद्र नायक द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:12 PM (IST)
प्राथमिकता के आधार पर समूहों को खाता खोले :प्रमुख सचिव
प्राथमिकता के आधार पर समूहों को खाता खोले :प्रमुख सचिव

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास (नोडल अधिकारी) के.रविद्र नायक दो दिवसीय जनपद भ्रमण के लिए बुधवार की शाम जिले में पहुंचे। उन्होंने नगर पंचायत निजामाबाद का निरीक्षण किया। साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बैंकों में ाखाता न खोले जाने की शिकायत की। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूह के खातों को खोलने में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्राथमिकता के आधार समूह का खाता खोलना सुनिश्चित करें। वहां से लौटने के बाद नोडल अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी डीएम/ सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला व अन्य अफसर थे।

chat bot
आपका साथी