सब रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई

आजमगढ़ : 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के चौथे दिन विकास खंड पल्हनी की ग्राम पंचायत कोलबाजबहादुर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:52 PM (IST)
सब रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई
सब रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई

आजमगढ़ : 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के चौथे दिन विकास खंड पल्हनी की ग्राम पंचायत कोलबाजबहादुर (कोलघाट) में ग्राम प्रधान विनोद यादव के नेतृत्व में मलिन बस्तियों की ग्रामवासियों ने साफ-सफाई की। ग्राम पंचायत के एक-एक घर जाकर शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करते हुए खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। जिनके पास शौचालय नहीं हैं, उनके यहां शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा की खोदाई भी कराई गई। साथ ही जिनके पास शौचालय हैं उन्हें प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया और उसके फायदे बताए गए। बताया गया कि शौचालय न रहने से बीमारियां होती हैं और आदमी का स्वास्थ्य खराब होता है।

ग्रामवासियों ने पूरे ग्राम पंचायत में घूम-घूमकर नारा लगाकर जागरूक किया गया कि सब रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई, अब हमने ठाना है, ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाना है। जिले को स्वच्छ बनाना है, नया सवेरा लाना है। इस मौके पर जित्तू, जितेंद्र, हरिकेश, पप्पू, फूलचंद, शारदा देवी, विद्या देवी, मुन्नी देवी, सरिता, गुड्डू, मानबहादुर, आशमा खातून, बिट्टो, मुहम्मद नवी, बृजेश, प्रभु, जद्दू, सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सीपी यादव व मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया थे।

chat bot
आपका साथी