3937 नमूनों की जांच में मिला एक कोरोना पाजिटिव मरीज

जागरण संवाददाता आजमगढ़ पिछले कई दिनों से कोरोना पाजिटिव मरीजों की सख्या लगातार घट र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:36 PM (IST)
3937 नमूनों की जांच में मिला एक कोरोना पाजिटिव मरीज
3937 नमूनों की जांच में मिला एक कोरोना पाजिटिव मरीज

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: पिछले कई दिनों से कोरोना पाजिटिव मरीजों की सख्या लगातार घट रही थी। लेकिन जागरूक नहीं हुए तो कोरोना की संभावित तीसरे लहर से बचा नहीं जा सकता है। लोगों की लापरवाही अब भारी पड़ती दिख रही है। सोमवार को भी 1763 लोगों के सैंपल की जांच में तीन तो मंगलवार को 3937 सैंपल की जांच में भी एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिला हैं। इस प्रकार सक्रिय मरीजों की संख्या एक बढ़कर पांच हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि अब तक कुल 17,893 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से अब तक 17,660 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक कुल 228 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 8,55,229 सैंपल में 8,53,160 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 8,16,861 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अभी 2,069 रिपोर्ट का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी