कोटेदार की तहरीर पर चार दिन बाद मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता माहुल (आजमगढ़) अहरौला थाना क्षेत्र के गुमकोठी गांव में 11 मई को राशन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:52 PM (IST)
कोटेदार की तहरीर पर चार दिन बाद मुकदमा दर्ज
कोटेदार की तहरीर पर चार दिन बाद मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, माहुल (आजमगढ़) : अहरौला थाना क्षेत्र के गुमकोठी गांव में 11 मई को राशन वितरण के दौरान हुए विवाद के चार दिन बाद शुक्रवार देर रात पुलिस ने कोटेदार की तहरीर पर मकसुदिया क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश कुमार गौतम सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

यहां के कोटेदार फूलचंद पांडेय से चकमकसूदजहां अनुसूचित जाति की बस्ती के लोगों से राशन वितरण के दौरान मारपीट हो गई थी।बस्ती के लोगों ने ई-पास मशीन पटककर तोड़ दिया था।कोटेदार ने छह हजार रुपये लूटने व घर में घुसकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया था।दूसरे पक्ष ने भी कोटेदार के खिलाफ तहरीर दी थी।पुलिस ने सत्यता की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की। थानाध्यक्ष अहरौला श्रीप्रकाश शुक्ला का कहना है कि कोटेदार द्वारा दी गईं तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्ररवाई शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी