96.20 फीसद रिकवरी, 10 नए कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता आजमगढ़ वैश्विक महामारी कोरोना का उतार -चढ़ाव शुक्रवार को भी जारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 07:54 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 07:54 PM (IST)
96.20 फीसद रिकवरी, 10 नए कोरोना पाजिटिव
96.20 फीसद रिकवरी, 10 नए कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना का उतार -चढ़ाव शुक्रवार को भी जारी रहा। देर शाम आई रिपोर्ट में 10 नए कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए। जबकि 10 और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार लगभग 50 लाख की आबादी वाले जनपद में रिकवरी फीसद 96.20 फीसद दर्ज किया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि नए पाजिटिव मरीजों में एंटीजेन के तीन, आरटी -पीसीआर के सात केस शामिल हैं। एक नए सहित अब तक कुल 91 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल 5563 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 5352 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में कुल 120 सक्रिय केस हैं, जिनका एल-1 एवं एल-3 अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया कि आज कुल 2607 सैंपल लिए गए हैं।

सात और कंटेनमेंट जोन निर्धारित, आवागमन पर प्रतिबंध

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया 19 नवंबर को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद कई व्यक्ति पाजिटिव मिले हैं। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सात और कंटेनमेंट जोन निर्धारित किए गए हैं। इसमें तिवारीपुर, बड़ौरा बुजुर्ग, राय पुरवा महुला, चौहान बस्ती बनौरा मैनाथपट्टी, फत्तेपुर शेरअली फूलपुर, हसनपुर निजामाबाद और सेमरी निजामाबाद का संपूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा। इन क्षेत्रों के अंदर व बाहर आवश्यक वस्तुओं व सेवाओें की आपूर्ति को छोड़कर किसी व्यक्ति व वाहन के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। प्रोटोकाल का 100 फीसद अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी