28 बूथों पर 95.06 फीसद युवाओं ने कराया टीकाकरण

जागरण संवाददाता आजमगढ़ वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 06:55 PM (IST)
28 बूथों पर 95.06 फीसद युवाओं ने कराया टीकाकरण
28 बूथों पर 95.06 फीसद युवाओं ने कराया टीकाकरण

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। गुरुवार को भी जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 95.06 फीसद युवाओं ने टीकाकरण कराया।

सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि 18 प्लस के लोगों के लिए 28 बूथों पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई थी, जिसमें 4,500 लक्ष्य के सापेक्ष 4,278 युवाओं ने टीका लगवाया। 18 प्लस व 45 प्लस के लोगों के लिए कुल 64 स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी, जिसमें 88.86 फीसद टीकाकरण हुआ। इसमें 9,000 लक्ष्य के सापेक्ष 7,956 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

chat bot
आपका साथी