सरायमीर में 8800 क्विंटल गेहूं की हुई खरीद

जागरण संवाददाता सरायमीर (आजमगढ़) विपणन शाखा सरायमीर में मंगलवार तक कुल 8800 क्विंटल ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:26 PM (IST)
सरायमीर में 8800 क्विंटल गेहूं की हुई खरीद
सरायमीर में 8800 क्विंटल गेहूं की हुई खरीद

जागरण संवाददाता, सरायमीर (आजमगढ़): विपणन शाखा सरायमीर में मंगलवार तक कुल 8800 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। अब खरीद का समय 16 से 22 जून तक बढ़ा दिया गया है।किसानों ने बताया कि हम लोग अपना गेहूं बेचने लेकर आए हैं।हमारी तौल भी हो गई है। कुछ परेशान किसानों ने बताया कि अभी लखनऊ पोर्टल से फिगर मशीन खोली नहीं गई है। केवल मंडी में स्थित विपणन केंद्र, मंडी समिति, पीसीएफ के क्रय केंद्र सक्रिय हैं। यहां पिछले वर्ष कुल 4333.50 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई थी।

chat bot
आपका साथी