मोबाइल टावर लगाने के नाम 79 हजार की ठगी

जागरण संवाददाता रानी की सराय (आजमगढ़) मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 79 हजार रुपये की ठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:44 PM (IST)
मोबाइल टावर लगाने के नाम 79 हजार की ठगी
मोबाइल टावर लगाने के नाम 79 हजार की ठगी

जागरण संवाददाता, रानी की सराय (आजमगढ़): मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 79 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।पीड़ित ने ठगी का अहसास होने पर साइबर सेल में तहरीर दी है।

मेंहनगर थाना क्षेत्र के नई गांव निवासी जितेंद्र पांडेय का आरोप है कि मोबाइल टावर लगाने के लिए पहले से आवेदन किया गया था। एक अक्टूबर को उनके मोबाइल पर फोन आया कि आपका काम हो गया है। आनलाइन सर्वे के लिए कागजात भेज दें। उसी दिन कुछ घंटे बाद फोन आया कि आप खाते में छह हजार रुपये भेज दें। फिर चार अक्टूबर को फोन आया कि 33680 भेज दें, वाहन से सामान भेजा जा रहा है।

इसके बाद फिर उसी दिन 40 हजार की डिमांड की गई। जब रविवार को फोन आया कि अभी पैसा बैंक में जमा करा दें तो शंका हुई। फिर जब टावर के सामान के बारे में पूछा तो कहा गया कि अभी और पैसा जमा करना होगा तभी सामान जाएगा।

जब कहा कि हमें नहीं लगवाना है, पैसा वापस कर दीजिए तो जबाब मिला कि निरस्त करने के लिए भी पैसा जमा करना होगा।फिलहाल जितेंद्र ने साइबर थाने में तहरीर दी है। साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी