जिले में 293 स्वास्थ्य कर्मिर्यो का हुआ टीकाकरण

जागरण टीम आजमगढ़ कोरोना महामारी के आने के करीब नौ माह तक संक्रमण का दंश झेल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:40 PM (IST)
जिले में 293 स्वास्थ्य कर्मिर्यो का हुआ टीकाकरण
जिले में 293 स्वास्थ्य कर्मिर्यो का हुआ टीकाकरण

जागरण टीम, आजमगढ़ : कोरोना महामारी के आने के करीब नौ माह तक संक्रमण का दंश झेल रहे जनपदवासियों के लिए शनिवार का दिन काफी राहत भरा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से किया, जिसका सजीव प्रसारण जिला महिला अस्पताल में किया गया। डीएम राजेश कुमार व एसडीएम सुधीर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जिला महिला चिकित्सालय से कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया। इसी के साथ जिला महिला अस्पताल में पहला टीका सफाईकर्मी केशा देवी (65), राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में प्रधानाचार्य डा. आरपी शर्मा, सीएचसी बिलरियागंज में डा. विनोद यादव और सीएचसी टीकरगाढ़ लालगंज में अधीक्षक डा. मनोज ने पहला टीका लगवाया। निर्धारित समय तक कुल 293 लोगों का टीकाकनरण हो सका, 73.25 फीसद रहा। हालांकि चारों अस्पतालों में 100-100 के हिसाब से कुल 400 फ्रंट लाइन के स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण होना था।

डीएम ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी बिलरियागंज एवं सीएचसी टीकरगढ़ लालगंज पर पहले चरण में कुल 400 हेल्थ वर्करों को टीकाकरण किया जाना था। पहले चरण में 16089 हेल्थ वर्करों को चिह्नित किया गया है। जिसके लिए 19,320 डोज वैक्सीन प्राप्त हुई है। इस अवसर मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आइएएस(एसडीएम सदर गौरव कुमार), एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीओ सीटी राजेश तिवारी, सीएमओ डा. एके मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार, जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. मंजुला सिंह सहित यूनिसेफ के प्रवेश मिश्रा एवं गुफरान अहमद सहित स्वास्थ्यकर्मी थे। शाम 5.20 तक टीकाकरण की रिपोर्ट

-बिलरियागंज--------90

-मेडिकल कालेज-----89

-टीकरगाढ लालगंज---65

-जिला महिला अस्पताल-49

-कुल टीकाकरण-293

-कुल फीसद----73.25

chat bot
आपका साथी