छात्रों के खातों में भेजी गई 72. 21 लाख रुपये छात्रवृत्ति

जागरण संवाददाता आजमगढ़ डीएम राजेश कुमार ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के निर्धन एवं असहाय व्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:31 PM (IST)
छात्रों के खातों में भेजी गई 72. 21 लाख रुपये छात्रवृत्ति
छात्रों के खातों में भेजी गई 72. 21 लाख रुपये छात्रवृत्ति

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर को ऊंचा करने के उद्देश्य से पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। कुल 1,06,986 छात्र-छात्राओं के खातों में 72, 21,229 रुपये भेजकर लाभांवित कराया गया है।

डीएम ने बताया कि वर्ष 2019-20 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत अन्य पिछड़े वर्ग के कक्षा नौ एवं 10 के 29,828 छात्र, छात्राओं को 616.57 लाख रुपये की धनराशि सीधे उनके बैक खातों में भेज कर लाभांवित कराया गया है। बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग के 88,100 छात्र, छात्राओं को 2537.72 लाख रुपये की धनराशि सीधे उनके बैक खातों में भेजी गई है। बताया कि प्रवेश शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि कोर्सवार निर्धारित दरों के अनुसार अधिकतम 50 हजार रुपये या शिक्षण संस्था द्वारा निर्धारित दरें जो भी कम हो प्रदान की जाती है। वर्ष 2019-20 में योजना के अंतर्गत जिले में 69,058 छात्र, छात्राओं को 4116.42 लाख रुपये की धनराशि उनके खातों में भेजकर लाभांवित कराया गया है।

chat bot
आपका साथी