वैदिक मत्रोच्चारण के बीच 64 जोड़ों ने पकड़ी जीवन की नई डगर

जागरण टीम आजमगढ़ वेद मंत्रों के साथ शहनाई की गूंज मंडप से आ रही मंगल गीतों की आवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:44 PM (IST)
वैदिक मत्रोच्चारण के बीच 64 जोड़ों ने पकड़ी जीवन की नई डगर
वैदिक मत्रोच्चारण के बीच 64 जोड़ों ने पकड़ी जीवन की नई डगर

जागरण टीम, आजमगढ़ : वेद मंत्रों के साथ शहनाई की गूंज, मंडप से आ रही मंगल गीतों की आवाज, एक तरफ लोगों के लिए नाश्ता और भोजन की व्यवस्था तो दूसरी ओर अभिभावक के रूप में मौजूद थे अफसर से लेकर जन प्रतिनिधि तक। सैकड़ों लोगों ने इस सुखद पल की अनुभूति किया मिर्जापुर और ठेकमा ब्लाक परिसर में। मौका था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित शादी समारोह का।

सरायमीर प्रतिनिधि के अनुसार-मिर्जापुर ब्लाक परिसर में विवाह के लिए मिर्जापुर, अहिरौला, तहबरपुर, जहानागंज व महाराजगंज ब्लाक के 27 जोड़ों का पंजीकरण कराया गया था। विवाह के बाद सभी नवदंपती को समाज कल्याण अधिकारी बीके सिंह, ब्लाक प्रमुख बलवंत यादव, बीडीओ कल्पना मिश्रा ने पुष्प वर्षा कर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सभी जोड़ों के संयुक्त खाते में 35 हजार रुपये भेजा जाएगा। इसके अलावा सभी को उपहार स्वरूप पायल, बिछुआ, बर्तन सेट, मोबाइल फोन आदि दिए गए।

बरदह प्रतिनिधि के अनुसार- ठेकमा ब्लाक मुख्यालय पर 37 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा। मुख्य अतिथि भाजपा नेता अनिल राय, विशिष्ट अतिथि प्रमोद राय आदि ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया। समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह, एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा, एडीओ मिथिलेश राय, बीडीओ पीसी राम, वशिष्ठ मुनि राय, विनोद यादव आदि रहे।

ब्लाक प्रमुख ने दी आर्थिक मदद

संजरपुर : ब्लाक प्रमुख बलवंत यादव ने सभी नवविवाहित जोड़ों को अपने पास से आर्थिक मदद तो दी लेकिन उसका उल्लेख नहीं किया। इस अवसर पर प्रधान लेखाकार बृजेश चौरसिया, एडीओ कोआपरेटिव सदानन्द पांडेय, एडीओ समाज कल्याण दुर्गा प्रसाद यादव, अनिल यादव, अजय यादव, रहमत अली, मुकेश कुमार प्रजापति, सत्यनारायण, दीपक, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी