कंटेनमेंट जोन के 50 मीटर रेडियस में 60 घर आएंगे

--सतर्कता -संक्रमण को देखते हुए सर्विलांस गतिविधियों के संबंध में विशेष निर्देश -बैरिकेि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:59 PM (IST)
कंटेनमेंट जोन के 50 मीटर रेडियस में 60 घर आएंगे
कंटेनमेंट जोन के 50 मीटर रेडियस में 60 घर आएंगे

--सतर्कता ::::

-संक्रमण को देखते हुए सर्विलांस गतिविधियों के संबंध में विशेष निर्देश

-बैरिकेडिग पर 24 घंटे पुलिस, पुलिस मित्र व चौकीदारों की ड्यूटी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में जनपद में कोविड-19 संक्रमण से पुष्ट मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दिख रही है। शासन ने संक्रमण को देखते हुए सर्विलांस गतिविधियों के संबंध में निर्देशित किया है। जिसमें प्रत्येक धनात्मक कोविड-19 केस को केंद्र मानते हुए 25 मीटर रेडियस के क्षेत्र को और एक से अधिक केस के लिए 50 मीटर रेडियस के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। जिले के वर्तमान औसत जनसंख्या घनत्व के अनुसार 25 मीटर रेडियस के क्षेत्र में लगभग 20 घर होंगे और 50 मीटर के रेडियस में लगभग 60 घर आएंगे। (यह आकलन नगरीय क्षेत्रों के लिए है और उसमें क्षेत्रवार अंतर संभव है।)

उन्होंने निर्देश दिए हैं जनपद में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि के बाद चिह्नित कंटेनमेंट जोन में शासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। सभी उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपनी उपस्थिति में कंटेनमेंट जोन में आवागमन के सभी रास्ते सील व बैरिकेडिग कराएंगे। 24 घंटे शिफ्टवार पुलिस के साथ पुलिस मित्र व चौकीदार की ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी। कंटेनमेंट जोन में तैनात कर्मचारियों, निगरानी समिति के सदस्यों के पास पुलिस, प्रशासन व संबंधित चिकित्साधिकारी का मोबाइल नंबर रहना चाहिए।

chat bot
आपका साथी