मरीजों के लिए और 60 बेड, सभी खाली

कोरोना से जंग -कुशल गांव में सीएचसी का भवन तैयार सुविधाओं का इंतजार -शासन ने नहीं की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:20 PM (IST)
मरीजों के लिए और 60 बेड, सभी खाली
मरीजों के लिए और 60 बेड, सभी खाली

कोरोना से जंग

-कुशल गांव में सीएचसी का भवन तैयार, सुविधाओं का इंतजार

-शासन ने नहीं की चिकित्सकों की तैनाती, प्रशासन भी मौन

जागरण संवाददाता, दीदारगंज (आजमगढ़) : ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तो करा दिया, लेकिन उसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के कुशलगांव बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई, जिसकी क्षमता 60 बेड की है, लेकिन सभी खाली हैं। कारण कि स्वास्थ्य केंद्र बनने के साल भर बाद भी यहां सेवाएं शुरू नहीं हो सकीं।

इससे मरीजों को इलाज हेतु दूर के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है।स्वास्थ्य केंद्र परिसर मरीजों की जगह बेसहारा पशुओं व अराजक तत्वों के काम आ रहा है।

क्षेत्र के इंद्रपति सेवक, रामदुलार यादव, सूरज सिंह, अजय उपाध्याय, दिलीप यादव, सूर्यभान मौर्य, अरविद राजभर आदि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को अतिशीघ्र शुरू किए जाने की मांग की है।

------

-अभी तक सरकार की तरफ से चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हुई है, इसीलिए केंद्र का संचालन नहीं हो सका है। चिकित्सकों की नियुक्ति होने पर स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू हो जाएंगी।

-परवेज आलम, डिप्टी सीएमओ।

chat bot
आपका साथी