'पर ड्राप मोर क्राप' को पारंगत किए गए 50 अन्नदाता

जागरण संवाददाता आजमगढ़ उद्यान विभाग की तरफ से प्रधानमंत्री कृषि सिचाई पर ड्राप मोर क्राप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:36 PM (IST)
'पर ड्राप मोर क्राप' को पारंगत किए गए 50 अन्नदाता
'पर ड्राप मोर क्राप' को पारंगत किए गए 50 अन्नदाता

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: उद्यान विभाग की तरफ से प्रधानमंत्री कृषि सिचाई ''पर ड्राप मोर क्राप'' योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए कार्यक्रम के तहत 50 किसानों को गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा में प्रशिक्षित किया गया।

केवीके प्रभारी डा. आरके सिंह ने प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के उपघटक 'पर ड्राप मोर क्राप' के अधीन संचालित सूक्ष्म सिचाई योजना का उद्देश्य एवं किसानों का अभिप्रेरण और ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिचाई पद्धति का महत्व, प्रमुख घटक एवं उपयुक्त फसलों का चयन, सूक्ष्म सिचाई पद्धति में लगने वाले विभिन्न उपकरणों-घटकों के मरम्मत एवं अनुरक्षण विधियां और सब्जी, मशाला, फूलों की खेती में जल प्रबंधन (माइक्रोइरीगेशन) पर विशेष जानकारी। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने लाभार्थी किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए वैज्ञानिक समाधान की जानकारी दी। कृषि विज्ञानी डा. रणधीर नायक, डा. तेज प्रताप, डा. अखिलेश, उप निदेशक उद्यान मनोहर सिंह,भूतपूर्व प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी दिनेश सिंह थे।

chat bot
आपका साथी