4952 शिक्षक कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

जागरण संवाददाता आजमगढ़ गोरखपुर-फैजाबाद खंड निर्वाचन क्षेत्र के लिए मई में एमएलसी का चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:34 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:34 AM (IST)
4952 शिक्षक कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
4952 शिक्षक कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: गोरखपुर-फैजाबाद खंड निर्वाचन क्षेत्र के लिए मई में चुनाव (एमएलसी) होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण चुनाव टाल दिया गया है। बावजूद इसके जिला निर्वाचन विभाग की ओर से लगभग तैयारी पूरी कर ली गई। सहायक जिला निर्वाचन बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 23 मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न होगा। कुल 4952 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 3736 पुरुष व 1216 महिला मतदाता शामिल हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र पंचायत लालगंज कार्यालय में 134 (पुरुष-102, महिला-32), ठेकमा-141 (पुरुष-106, महिला-35), मेंहनगर-186 (पुरुष-147, महिला-39), तरवां-106 (पुरुष-63, महिला-35), फूलपुर-36(पुरुष-29, महिला-07), मार्टीनगंज-214 (पुरुष-176, महिला-38), अहरौला-237 (पुरुष-197, महिला-40), पवई-263 (पुरुष-213, महिला-50), अतरौलिया-89 (पुरुष-70, महिला-19), कोयलसा-192 (पुरुष-139, महिला-53), बिलरियागंज-334 (पुरुष-233, महिला-101), महराजगंज-222 (पुरुष-182, महिला-40) शिक्षक मतदाता शामिल हैं। जबकि तहसील सगड़ी कार्यायल में 374 (पुरुष-281, महिला-93), क्षेत्र पंचायत हरैया कार्यालय-191 (पुरुष-149, महिला-42), रानी की सराय-318 (पुरुष-162, महिला-56), मुहम्मदपुर-122 (पुरुष-94, महिला-28), मिर्जापुर-112 (पुरुष-84, महिला-28), तहबरपुर-106 (पुरुष-80, महिला-26), जहानागंज-315 (पुरुष-246, महिला-69), सठियांव-313 (पुरुष-225, महिला-88), शिब्ली पीजी कालेज-381(पुरुष-259, महिला-122) और तहसील सदर कार्यालय में 162 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी