आबकारी दुकानों के फार्म बिक्री से खजाने में आया 4.77 करोड़

जिले में आबकारी की दुकानों के फार्म की बिक्री से सरकार को 4 करोड़ 77 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। नए वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नवीनीकरण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:51 PM (IST)
आबकारी दुकानों के फार्म बिक्री से खजाने में आया 4.77 करोड़
आबकारी दुकानों के फार्म बिक्री से खजाने में आया 4.77 करोड़

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिले में आबकारी की दुकानों के फार्म की बिक्री से सरकार को चार करोड़ 77 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। नए वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नवीनीकरण से शेष बचे शराब की 70 व भांग की 47 दुकानों के लिए 23 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से दुकानों का व्यवस्थापन होना है।

जिले में देशी शराब की 300, विदेशी मदिरा की 132, बीयर की 105, मॉडल शाप की दो व भांग की 47 दुकानें हैं। वर्ष 2019-20 के लिए नवीनीकरण से शेष बचे देशी की पांच, विदेशी मदिरा की 34, वियर की 29, मॉडल शॉप का एक व भांग की 47 दुकानों के लिए नौ फरवरी से 17 फरवरी तक ई-लाटरी के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि में देशी शराब के पांच दुकानों के लिए 30 लोगों ने फार्म भरा। इसी प्रकार से विदेशी मदिरा की 34 दुकानों के लिए 1438, वियर की 29 दुकानों के लिए 769 भांग की 47 दुकानों में मात्र 42 दुकानों के लिए 177 लोगों ने ऑनलाइन फार्म भरा। शराब की दुकानों के प्रति फार्म के लिए सरकार द्वारा 18 हजार रुपये व भांग की दुकानों के प्रति फार्म के लिए सात हजार रुपये निर्धारित किया गया था। जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आबकारी की दुकानों के व्यवस्थापन के लिए कुल दो हजार 431 फार्म भरे गए। इस प्रकार से फार्म की बिक्री से प्रदेश सरकार को चार करोड़ पांच लाख रुपये राजस्व मिला। इसी प्रकार से प्रति फार्म पर 18 फीसद जीएसटी भी अलग से शामिल था। जीएसटी से सेल टैक्स विभाग को भी 72 लाख रुपये मिला।

chat bot
आपका साथी