सात केंद्रों पर 42 फीसद अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

जागरण संवाददाता आजमगढ़ जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:57 PM (IST)
सात केंद्रों पर 42 फीसद अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
सात केंद्रों पर 42 फीसद अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वर्ष 2016 की (टीजीटी) प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। एक पाली में हुई परीक्षा में 42 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। देर शाम तक परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं को मुख्य कोषागार में जमा किया गया। जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच प्रयागराज भेजा गया।

सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित परीक्षा के लिए कुल तीन हजार, 211 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे, लेकिन एक हजार, 368 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। एक हजार, 843 अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह की देखरेख में शिब्ली नेशनल इंटर कालेज, निस्वां इंटर कालेज पहाड़पुर, अग्रसेन कन्या इंटर कालेज, मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज कंधरापुर, राष्ट्रीय इंटर कालेज तहबरपुर और राजकीय बालिका इंटर कालेज रैदोपुर में परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे।

chat bot
आपका साथी