गोवंश के भरण पोषण को जिले में 42 भूसा बैंक

जागरण संवाददाता आजमगढ़ गेहूं कटाई के सम गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित पशुओं के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:29 PM (IST)
गोवंश के भरण पोषण को जिले में 42 भूसा बैंक
गोवंश के भरण पोषण को जिले में 42 भूसा बैंक

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: गेहूं कटाई के सम गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित पशुओं के चार के लिए 42 भूसा बैंक की स्थापना की गई है। इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि बारिश के समय पानी से भूसा किसी भी दशा में खराब न हो। साथ ही प्रत्येक गो-आश्रय स्थल पर प्रतिदिन की भूसे की आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति करने एवं उसके अभिलेखीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुल 1810 क्विटल भूसे का भंडारण राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली गोवंश के भरण-पोषण की धनराशि से क्रय किया गया है।

सीवीओ डॉ. वीके सिंह ने बताया कि जिले के 42 गो-आश्रय स्थलों में 30 ग्रामीण और 12 शहरी क्षेत्र में है। जिसमें 3761 गोवंश को संरक्षित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अंतर्गत 1084 गोवंश को पशुपालकों को सुपुर्दगी में दिया गया है। बताया कि संरक्षित गोवंश को समुचित सुरक्षा प्रदान करने के साथ उनके भरण-पोषण के लिए स्थानीय स्तर पर भूसा की व्यवस्था समय से करना एक प्राथमिकता है।

chat bot
आपका साथी