पहले दिन 36 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

-दीवानी बार -आज भी शाम चार बजे तक दाखिल किया जाएगा पर्चा -नामांकन पत्रों की जांच छह औ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:59 PM (IST)
पहले दिन 36 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
पहले दिन 36 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

-दीवानी बार :::::

-आज भी शाम चार बजे तक दाखिल किया जाएगा पर्चा

-नामांकन पत्रों की जांच छह और सात को की जाएगी वापसी

विधि संवाददाता, आजमगढ़ : दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार को नामांकन के साथ शुरू हो गई। पहले दिन अध्यक्ष, मंत्री समेत 22 पदों के लिए कुल 36 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

चुनाव अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश मिश्रा, बृजेश नंदन पांडेय तथा जगदीश प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मंत्री पद के लिए राजेश कुमार सिंह पराशर, द्विजेंद्र मोहन चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार पांडेय, अमरजीत राय, रवींद्र कुमार यादव तथा जयप्रकाश यादव ने पर्चा दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए जगदीश यादव, विजय बहादुर राय, मिर्जा रेहान कैसर, परवेज अहमद तथा उपेंद्र नरायन राय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए हरि कुमार राम, सहमंत्री के लिए प्रेमप्रकाश सिंह, हरिनंदन राम, अखिलेश कुमार, रत्नेश्वर कुमार पांडेय, सचिन सौरभ, मोहम्मद मेहंदी ने दावेदारी प्रस्तुत की।

इसी क्रम में कोषाध्यक्ष पद के लिए महेंद्र यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, आय-व्यय निरीक्षक के लिए प्रतीश कुमार राय, वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए रविद्र नाथ तिवारी, अरविद नाथ मिश्रा, श्रीप्रकाश लाल, राहुल कुमार राय, गोविद चौहान, कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए मोहम्मद आसिफ, आशुतोष कुमार अस्थाना, नितेश कुमार सिंह, विशेष कुमार पांडेय, प्रेम सागर राय, विपिन कुमार गिरी तथा करुणानिधि सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। शुक्रवार को भी दोपहर 12 से शाम चार बजे मक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच छह दिसंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम चार बजे तक तथा नाम वापसी सात दिसंबर को दोपहर एक बजे से शाम तीन बजे तक होगी।

chat bot
आपका साथी