सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री : शिवपाल

जागरण संवाददाताअमिलो (आजमगढ़) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह याद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 08:45 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 08:45 PM (IST)
सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री : शिवपाल
सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री : शिवपाल

जागरण संवाददाता,अमिलो (आजमगढ़) : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहाकि हमारी सरकार बनी तो बिजली भरपूर मिलेगी। उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली खर्च करने के लिए को भुगतान नहीं करना पड़ेगा। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने सठियांव बाजार में स्वागत करते हुए चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया तो वह भाव विभोर नजर आए।

शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर आजमगढ़ पहुंचे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहाकि ऊर्जा बनाए रखिए, आगामी विधानसभा चुनाव बनाने में हमारी भरपूर दखलंदाजी होगी। रणनीति गिनाई कि सरकारी प्रसपा की सरकार बनी तो हम उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली देंगे। बीए पास छात्र-छात्राओं के प्रति परिवार को नौकरी दी जाएगी। जिन्हें नौकरी न मिल पाई, उन्हें पांच लाख रुपये सरकारी खजाने से कारोबार करने को अनुदान दिया जाएगा। कहाकि पूरे प्रदेश में नोटबंदी, जीएसटी और मंहगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़ दी है। केंद्र व प्रदेश की गलत नीतियों के कारण सभी लोग परेशान हैं। भाजपा सरकार देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास कर रही है। किसान पिछले एक साल से सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है। रामदर्शन यादव ने कहाकि कार्यकर्ता उत्साहित हैं, हमारी तैयारी बूथ स्तर पर चल रही है। अभिषेक सिंह आशू ने कहाकि हम पार्टी की नीतियों पर चलकर परिस्थितियां अपने अनुसार बनाएंगे। सठियांव चौराहे पर स्वागत करने वालो में अभिषेक सिंह आंशू पूर्व विधायक सादाब फातमा प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव,जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव, उपाध्यक्ष अजमल, महासचिव आनन्द उपाध्याय, लालचंद यादव उर्फ बाबूजी,पूर्व महाप्रधन दलसिगार यादव आनन्द उपाध्याय,सुलेमान राईनी , कैलाश यादव, अनिल यादव, नन्दलाल यादव,श्यामू यादव, जगदीश सोनकर,रशीद लतीफ, मुमताज अहमद,सहित दर्जनों लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश यादव एवम संचालन देवनाथ यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी