30 पदों पर 30 नामांकन पत्र दाखिल

-जिला योजना समिति -जांच में सभी पर्चे वैध पाए गए निर्विरोध चुना जाना तय -नेहरू हाल में आरक्षित प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 07:58 PM (IST)
30 पदों पर 30 नामांकन पत्र दाखिल
30 पदों पर 30 नामांकन पत्र दाखिल

-जिला योजना समिति

-जांच में सभी पर्चे वैध पाए गए, निर्विरोध चुना जाना तय

-नेहरू हाल में आरक्षित पदों के अनुसार नामांकन प्रक्रिया संपन्न जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिला योजना समिति के जिला पंचायत सदस्य के कुल 30 पदों के लिए तीन सितंबर को चुनाव होगा। जिसके लिए शुक्रवार को नेहरू हाल में नामांकन प्रक्रिया शाम चार बजे तक पूरी हो गई। 30 पदों के सापेक्ष 30 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं। शाम चार बजे के बाद हुई जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। जिनका निर्विरोध चुनाव जाना तय है।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अनारक्षित वर्ग के नौ पदों पर जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार, अशोक कुमार राजभर, आर्शीवाद यादव, पप्पू कुमार यादव, पृथ्वीपाल सिंह, रामपाल सिंह, रामप्रवेश यादव, स्वतंत्र कुमार सिंह व त्रिवेणी यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि अनारक्षित वर्ग महिला के पांच पदों पर आशा, चंद्रकला पासवान, ज्योति विश्वकर्मा, फरहीन व सुभावती सरोज ने पर्चा दाखिल किया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति के पांच पदों पर अजय कुमार, अभिषेक सरोज, रमेश सोनकर, राधेश्याम एवं संजय राम और अनुसूचित जाति महिला के तीन पदों पर आराधना गौतम, ऊषा और गीता, अन्य पिछड़ा वर्ग के पांच पदों पर फौजदार यादव, लक्षिराम वर्मा, सूर्यनाथ यादव, शीतला निषाद व हरिकेश यादव और अन्य पिछड़ा वर्ग महिला पद पर ज्योति, प्रीति यादव और शीला यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

chat bot
आपका साथी