58 केंद्रों पर 27,168 अभ्यर्थी देंगे समीक्षा अधिकारी की परीक्षा

-तैयारी पूरी -पांच को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे व अपराह्न 2.30 बजे से 3.30 बजे तक होगी पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:03 PM (IST)
58 केंद्रों पर 27,168 अभ्यर्थी देंगे समीक्षा अधिकारी की परीक्षा
58 केंद्रों पर 27,168 अभ्यर्थी देंगे समीक्षा अधिकारी की परीक्षा

-तैयारी पूरी :::

-पांच को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे व अपराह्न 2.30 बजे से 3.30 बजे तक होगी परीक्षा

-केंद्रों पर तैनात रहेगी पर्याप्त पुलिस, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती

-नेहरू हाल में संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: लोकसेवा आयोग की पांच दिसंबर को समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा को संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को नेहरू हाल में जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने निर्देश दिया कि बैठक के बाद सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के केंद्रों का भ्रमण कर तैयारी सुनिश्चित कर लें। किसी भी केंद्र पर कोई किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन पूरी कड़ाई से होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट और प्रत्येक केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि जिले के 58 केंद्रों पर समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 बजे से 3.30 बजे तक दो पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल 27,168 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को सीसी टीवी कैमरा, बिजली, पेयजल आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैें।

chat bot
आपका साथी