22 विकास खंडों में अब तक बिके 25,788 नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता आजमगढ़ जिले में सभी पदों के लिए कुल अब तक कुल 257

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 11:00 PM (IST)
22 विकास खंडों में अब तक बिके 25,788 नामांकन पत्र
22 विकास खंडों में अब तक बिके 25,788 नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिले में सभी पदों के लिए कुल अब तक कुल 25,788 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के 1087 नामांकन पत्र शामिल हैं। ब्लाक अजमतगढ़ में 30, अतरौलिया में 755, अहरौला में 1515, कोयलसा में 1035, जहानागंज में 1147, ठेकमा में 1259, तरवां में 1129, तहबरपुर में 1214, पल्हना में 725, पल्हनी में 1151, पवई में 1564, फूलपुर में 1291, बिलरियागंज में 1314, महराजगंज-822, मार्टीनगंज-1378, मिर्जापुर-1176, मुहम्मपुर-1188,मेंहनगर-1098, रानी की सराय-945, लालगंज-1394, सठियांव-1375 और ब्लाक हरैया में 1197 नामांकन पत्र बिक चुके हैं।

जागरण संवाददाता, तरवां (आजमगढ़): डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार को विकास खंड तरवां के सरायभादी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने अति संवेदनशील बूथ का निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय ने ग्रामीणों व प्रत्याशियों से बात की। समझाते हुए शांतिपूर्वक चुनाव में सहयोग करने और आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए। कहा कि कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

ब्लाक मुख्यालय तरवां में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। बीडीओ को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी, एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी, बीडीओ तरवां राजीव कुमार शर्मा, थाना प्रभारी तरवा स्वतंत्र कुमार सिंह मौजूद रहे।

-----------

स्ट्रांग रूम से लेकर रास्तों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा

डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल सीबी इंटर कॉलेज तरवां में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। डीएम ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मतगणना के लिए बैरिकेडिग व जाली लगवाना सुनिश्चित करें। वाहन पार्किंग के स्थान का भी निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल के साथ ही आने-जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरा आवश्यक रूप से लगाने के सख्त निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी