अध्यापक चयन परीक्षा में 2511 परीक्षार्थियों ने नहीं ली रुचि

जागरण संवाददाता आजमगढ़ जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:49 PM (IST)
अध्यापक चयन परीक्षा में 2511 परीक्षार्थियों ने नहीं ली रुचि
अध्यापक चयन परीक्षा में 2511 परीक्षार्थियों ने नहीं ली रुचि

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा रविवार दो पालियों में सकुशल संपन्न हो गई। कुल 2511 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में रुचि नहीं दिखाई।उधर, परीक्षार्थियों को बीएड परीक्षा की मूल प्रति ले जाना अनिवार्य कर दिया गया था। इससे कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए।

नोडल अधिकारी (एडीएम प्रशासन) नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम पाली (प्रथम प्रश्न पत्र) की परीक्षा जिले के 34 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक हुई। जिसमें पंजीकृत 16,745 परीक्षार्थियों में 14,407 उपस्थित और 2338 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली ( द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा दो से तीन बजे तक तीन परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका इंटर कालेज, केंद्रीय विद्यालय हीरापट्टी एवं डीएवी इंटर कालेज में हुई। जिसमें पंजीकृत 1098 परीक्षार्थियों में 925 उपस्थित और 173 अनुपस्थित रहे। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिका मुख्य कोषागार में जमा की गईं। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सचल दल प्रभारी एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षक को केंद्रवार तैनात किया गया था। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र व गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने के लिए प्रति एक से दो परीक्षा केंद्रवार सचल दल प्रभारी व परीक्षा को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी।

chat bot
आपका साथी