प्रधान के पांच पदों पर मैदान मे 23 प्रत्याशी

जागरण टीम आजमगढ़ जनपद के पांच विकास खंडों में चुनाव से पूर्व प्रधान पद के पांच प्रत्याशियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:37 PM (IST)
प्रधान के पांच पदों पर मैदान मे 23 प्रत्याशी
प्रधान के पांच पदों पर मैदान मे 23 प्रत्याशी

जागरण टीम, आजमगढ़ : जनपद के पांच विकास खंडों में चुनाव से पूर्व प्रधान पद के पांच प्रत्याशियों के निधन हो गया था। राज्य निर्वाचन आयोग से जारी अधिसूचना के अनुसार नए सिरे से नामांकन प्रकिया पूरी कराई गई। जिसमें सभी पर्चे वैध पाए गए। प्रधान के पांच पदों पर कुल 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आयोग ने 29 अप्रैल को मतदान कराने की तिथि घोषित है। संबंधित ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान और दो मई को मतगणना होगी। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। 28 अप्रैल को ब्लाक मुख्यालयों से पोलिग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो जाएंगी।

ब्लाक तहबरपुर की ग्राम पंचायत सुरियाडीह के प्रधान पद के प्रत्याशी रामबली पुत्र रामसमुझ, अजमतगढ़ की ग्राम पंचायत बनौरा मैथानपट्टी के प्रत्याशी लछिराम यादव पुत्र दुखंती और ब्लाक ठेकमा की ग्राम पंचायत सरावां की प्रत्याशी नीलम पत्नी शशिकांत के निधन हो गया था। 19 अप्रैल ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन और 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच हुई थी। सुरियाडीह ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। यहां अब पूर्व के चार में तीन प्रत्याशी चुनाव लडेंगे। जबकि बनौरा मैथानपट्टी में कुल सात प्रत्याशी थे। जिसमें एक के निधन के बाद एक और नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सरावां में कुल आठ प्रत्याशी थे। एक के निधन के बाद सात रहे गए एक और पर्चा दाखिल होने से पुन: आठ प्रत्याशी रह गए हैं। जबकि ब्लाक रानी की सराय की ग्राम पंचायत खैरपुर जगजीवन के प्रधान पद पर मंगलवार को एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। ब्लाक तरवां की ग्राम पंचायत पिछउर से किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया। जांच में एक नामांकन पत्र वैध पाए गए। अब दोनों ग्राम पंचायतों में पूर्व के 10 सहित 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे गए हैं। ग्राम पंचायत खैरपुर जगजीवन के प्रधान पद के प्रत्याशी जगधारी पुत्र धनेश्वर का चुनाव से पूर्व निधन हो गया था। इस सीट पर पहले कुल पांच प्रत्याशी थी। एक नए नामांकन के साथ पुन: पांच प्रत्याशी हो गए हैं। जबकि तरवां की ग्राम पंचायत पिछउर के ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी कमला देवी पत्नी रामजीत का चुनाव से एक दिन पूर्व निधन हो गया था। इसी सीट पर की प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया।

chat bot
आपका साथी