कनेक्शन लेकर बिल जमा करने भूले 2.24 लाख विद्युत उपभोक्ता

-निगम सख्त -4677 उपभोक्ता 169 करोड़ व 15260 104 करोड़ के बकाएदार -61155 उपभोक्ताओं न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 05:16 PM (IST)
कनेक्शन लेकर बिल जमा करने भूले 2.24 लाख विद्युत उपभोक्ता
कनेक्शन लेकर बिल जमा करने भूले 2.24 लाख विद्युत उपभोक्ता

-निगम सख्त :::

-4,677 उपभोक्ता 169 करोड़ व 15,260 104 करोड़ के बकाएदार

-61,155 उपभोक्ताओं ने नहीं जमा किए 171 करोड़ बकाया राजस्व

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: बिजली चोरी एवं बकाया राजस्व वसूली को लेकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सख्त हो गया है। जिले में 2,24,382 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिजली बिल जमा ही नहीं किया। इनके ऊपर विभाग का 329 करोड़ रुपये बकाया है। ऐसे लोगों की सूची महकमा तैयार चुका है। प्रत्येक सप्ताह के बुधवार व शुक्रवार को चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत इन उपभोक्ताओें के कनेक्शन विच्छेदित किए जाएंगे।

जिले में 50,971 उपभोक्ताओं ने पिछले 10 वर्ष में एक भी बिल जमा नहीं किया है। इनके ऊपर 49 करोड़ रुपये बिल का बकाया है। जबकि पांच साल में एक भी बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 73,411 है, जिनके ऊपर 280 करोड़ रुपये बकाया है। जबकि कनेक्शन लेकर छह माह में एक भी बिल जमा न करने वाले 15,260 उपभोक्ताओं पर 104 करोड़ रुपये बकाया है। इसी प्रकार 10 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक के 61,155 बकाएदार उपभोक्ताओं हैं, जिनपर 171 करोड़ रुपये बिल का बकाया है। जबकि एक लाख रुपये से अधिक बकाएदारों की संख्या 4,677 बकाएदार उपभोक्ताओं हैं, जिनपर 169 करोड़ रुपये बकाया है।

------------------

''नेवर पेड की श्रेणी के उपभोक्ता चिह्नित किए गए हैं। इनके ऊपर कई करोड़ रुपये बिजली बिल का बकाया है। ऐसे लोगों के खिलाफ कनेक्शन विच्छेदित करने और वसूली की कार्रवाई शुरू हो गई है। अभियान में भी बकाया जमा न करने पर आरसी जारी कर भू-राजस्व की भांति वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

-बीरेंद्र सिंह, एसडीओ टाउन प्रथम, विद्युत वितरण खंड प्रथम।

chat bot
आपका साथी